Ongoing Program

Program


HESCO dealing in developing new skills for the future need-based program & to provide an alternative solution to the community dependent on the Ganga basin, showcased their products developed under #ArthGanga initiative at NMCG during Hon'ble Minister Sh Gajendra Singh Shekhawat visit.
Hon'ble Minister Sh Gajendra Singh Shekhawat appreciated their work of empowering local communities in the Ganga basin towards their economic upliftment while keeping ecological balance at the core of their program.

“ नमामी गंगे और हेस्को के संयुक्त प्रयास से बिहार में नदी पुनर्जीवन का प्रयास…” गंगा नदी की प्रमुख सहायक नदी है वाया नदी। यह नदी अपने उद्ग़म से चल कर के प्रसिद्ध सिमरिया घाट के थोड़ा पहले तेघड़ा प्रखंड में रात गाँव के समीप गंगा नदी में समाहित हो जाती है। इस नदी के किनारे लोक आस्था के कई प्रसिद्ध स्थान हैं, उनमें बछवाड़ा प्रखंड का झमटिया घाट भी एक है। लोगों की मान्यता है कि यहाँ स्नान करने के बाद की गई विशेष पूजा से संतान की प्राप्ति होती है। नमामी गंगे और हेस्को के “गंगार्जन“ कार्यक्रम के तहत इसको सदानीरा बनाने का प्रयास शुरू किया गया है। इसके तहत नदी के किनारे “ रिचार्ज पॉइंट “ बनाने का काम 16 अप्रैल 2033 ( रविवार ) से प्रारम्भ किया गया और झमटिया घाट पर स्वच्छता का काम लगातार जारी रहेगा।